चर्चित मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद यूपी में एक बार फिर से 1 लाख के इनामी अजय यादव का एनकाउंटर किया गया है. अजय के पैर में गोली लगी है. सुल्तानपुर में 28 अगस्त को हुए सराफा व्यवसाई डकैती कांड के बाद से अजय यादव चर्चा में आया था. इसके बाद से ही उसके पीछे जिले की पुलिस व एसटीएफ की टीम लगी हुई थी. अजय यादव के उपर 1 लाख का इनाम भी रखा गया था. सुलतानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत मोइली में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में ये एनकाउंटर हुआ. सूत्रों की माने तो बदमाश के पैर में दो गोली लगी है, उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है. सुलतापुर में 28 अगस्त को हुए सराफा व्यवसाई डकैती कांड में जिले की पुलिस व एसटीएफ की टीम ने एक लाख के इनामिया अजय यादव गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों की माने तो बदमाश के पैर में दो गोली लगी है, उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। इससे पहले पुलिस ने जौनपुर जिले के एक लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव को एसटीएफ ने ढेर कर दिया था.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश