Alia Bhatt: बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक आलिया भट्ट आज 15 मार्च 2024 को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. अपनी दमदार एक्टिंग से वह लाखों दिलों पर राज करती हैं. उन्होंने 2023 की स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन से हॉलीवुड में भी डेब्यू किया था. इसके अलावा 14 अप्रैल, 2022 को उन्होंने रणबीर कपूर के साथ शादी की और 6 नवंबर, 2022 को अपने पहले बच्चे राहा को जन्म दिया. आलिया का जन्म 15 मार्च 1993 को फिल्म निर्देशक महेश भट्ट और सोनी राजदान के परिवार में हुआ था और वह वर्तमान में 31 वर्ष की हैं. आलिया ने 2012 में करण जौहर निर्देशित स्टूडेंट ऑफ द ईयर से वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ डेब्यू किया था. उनकी लिस्ट में इम्तियाज अली की हाईवे, अभिषेक चौबे की उड़ता पंजाब, गौरी शिंदे की डियर जिंदगी और मेघना गुलजार की राजी शामिल हैं. आलिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र है, जिसने 257 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर गली बॉय ने 140 करोड़ रुपये की कमाई की, इसके बाद गंगूबाई काठियावाड़ी ने 129 करोड़ रुपये की कमाई की, और राजी 124 करोड़ उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से कुछ हैं.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश