Aly Goni-Jasmin Bhasin Love Story: जानिए कैसे शुरू हुई अली गोनी और जैस्मीन भसीन की लवस्टोरी

Aly Goni-Jasmin Bhasin Love Story: अली गोनी और जैस्मीन भसीन टीवी की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक है. कपल को अक्सर मूवी और डिनर डेट पर स्पॉट किया जाता है. आइये जानते हैं सबसे पहले ये स्टार्स कब मिले थे और दोनों का प्यार परवान कैसे चढ़ा.

By Ashish Lata | May 4, 2024 12:40 PM
an image

Aly Goni-Jasmin Bhasin Love Story: अली गोनी और जैस्मीन भसीन टीवी इंडस्ट्री के क्यूट टेस्ट कपल में से एक है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर प्यार बरसाते रहते हैं. फैंस चाहते हैं कि ये कपल जल्द ही एक दूसरे संग शादी कर लें. ये स्टार्स सबसे पहले रोहित शेट्टी की खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए अर्जेंटीना में मिले थे. वहीं एक दूसरे संग टाइम स्पेंट करते हुए ये अच्छे दोस्त बन गए. उनका रिलेशन तब ज्यादा स्टॉंग हुआ, जब जैस्मीन अली की फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने गई. उन्हें बिग बॉस 14 में एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का एहसास हुआ, जहां अली उनका सपोर्ट करने के लिए वाइल्डकार्ड एंट्री के रूप में आए. एक टास्क के दौरान अली ने माइक उतारकर जैस्मीन संग प्यार का इजहार किया था. जब से वे बिग बॉस के घर से बाहर आए हैं, तब से यह जोड़ी एक हो गई और फैंस के सामने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया. आज कपल एक दूसरे संग अक्सर रोमांटिक फोटोज और वीडियोज शेयर करते है, जिसपर फैंस एक से बढ़कर एक कमेंट करते हैं.

Also Read- Aly Goni-Jasmin Bhasin Love Story: पहले किया प्यार से इनकार… बने रहे दोस्त, इस शो के बाद परवान चढ़ा प्यार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version