अमेरिकी कंपनी Novavax और सीरम इंस्टीट्यूट मिलकर भारत में बनाएगी कोरोना वैक्सीन, नए वैरिएंट पर 90 फीसदी असरदार

कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनिक वी के बाद अब सिंतबर तक भारत को एक और कोरोना की वैक्सीन मिल सकती है. इस वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII), अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स (Novavax) के साथ मिलकर भारत में विकसित कर रहा है. बताया गया है कि यह वैक्सीन कोरोना के नये वेरिएंट पर भी 90 फीसदी तक असरदार है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक अमेरिकी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सोमवार को कहा कि नोवावैक्स अपने कोविड-19 वैक्सीन की शुरुआती आपूर्ति के लिए विकासशील देशों को प्राथमिकता देगा.

By Reetu Suman | June 15, 2021 3:14 PM
an image

कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनिक वी के बाद अब सिंतबर तक भारत को एक और कोरोना की वैक्सीन मिल सकती है. इस वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII), अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स (Novavax) के साथ मिलकर भारत में विकसित कर रहा है. बताया गया है कि यह वैक्सीन कोरोना के नये वेरिएंट पर भी 90 फीसदी तक असरदार है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक अमेरिकी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सोमवार को कहा कि नोवावैक्स अपने कोविड-19 वैक्सीन की शुरुआती आपूर्ति के लिए विकासशील देशों को प्राथमिकता देगा. देखिए पूरी खबर..

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version