Ayodhya Ram Mandir: अमिताभ बच्चन समेत ये स्टार्स सज संवरकर पहुंचे अयोध्या, देखें VIDEO

अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन आज होने वाला है. प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान जारी हो गया है. इस समारोह में शामिल होने के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने बेटे-अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ अयोध्या पहुंच गए है.

By Divya Keshri | January 22, 2024 12:50 PM
feature

अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन आज होने वाला है. प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान जारी हो गया है. इस समारोह में शामिल होने के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने बेटे-अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ अयोध्या पहुंच गए है. इसके अलावा इसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, विक्की कौशल- कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, जैकी श्रॉफ, राम चरण, विवेक ओबेरॉय, गायक सोनू निगम, अनुपम खेर सहित कई अन्य स्टार्स भी इसमें शामिल हुए है. अभिनेता अनुपम खेर कहते हैं, “ऐतिहासिक! अद्भुत! मैंने हिंदू धर्म के लिए ऐसा माहौल पहले कभी नहीं देखा. यह दिवाली से भी बड़ा है. यह असली दिवाली है…मर्यादा पुरूषोत्तम राम अच्छाई और त्याग की भावना के प्रतीक हैं. आज, उन भावनाओं को यहां देखा जा सकता है.” वहीं, विवेक ओबेरॉय कहते हैं, “यह जादुई है, शानदार है. मैंने इसकी बहुत सारी तस्वीरें देखी हैं. लेकिन जब आप इसे अपनी आंखों के सामने देखते हैं तो ऐसा लगता है कि आप कुछ जादुई देख रहे हैं.” पवन कल्याण ने अपनी कार से अयोध्या यात्रा का एक वीडियो शेयर कर लिखा, “जय श्री राम. अयोध्या के रास्ते में… ‘भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा’ का गवाह बनने के लिए… भगवान राम ‘हमारी भारत सभ्यता के नायक’ हैं. और इसे लाने में पांच शताब्दियों का संघर्ष लगा.” भगवान राम को ‘अयोध्या’ में वापस लाएं.” अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई सेलेब्स वहां पहुंच गए है. इसमें कंगना रनौत, शेफाली शाह, रजनीकांत, धनुष, विवेक ओबरॉय, रणदीप हुडा और लिन लैश मधुर भंडारकर, सोनू निगम, शंकर महादेवन, अनु मलिक पहुंच गए है.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: कंगना रनौत सहित ये स्टार्स पहुंचे अयोध्या, इन सितारों ने राम मंदिर में दिल खोलकर किया दान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version