Atishi New Cabinet : आतिशी कैबिनेट की तस्वीर हुई साफ, सीएम के साथ ये 5 मंत्री लेंगे शपथ

आतिशी के कैबिनेट में मंत्रियों की तस्वीर जरूर स्पष्ट होती नजर आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतिशी के साथ गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत आतिशी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

By Raj Lakshmi | September 25, 2024 4:09 PM
an image

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद अब आतिशी जल्द ही सीएम पद की शपथ लेंगी. शपथ ग्रहण की तारीख अब तक तय नहीं है. उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने राष्ट्रपति को 21 सितंबर की तारीख का प्रस्ताव रखा है. ऐसे में अब आतिशी के कैबिनेट में मंत्रियों की तस्वीर जरूर स्पष्ट होती नजर आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतिशी के साथ गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत आतिशी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इससे पहले 17 सितंबर को बुलाई गई विधायक दल की बैठक में सुख्द तत्कालिन सीएम अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा था. इस प्रस्ताव पर सभी विधायकों ने एक साथ खड़े होकर अपनी सहमति जताई थी. जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए खुद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के नए सीएम फेस के बारे जानकारी दी थी. फिर खुद आतिशी ने भी मीडिया को संबोधित किया था. आतिशी ने अपने संबोधन में कहा था कि उन्हें कोई भी बधाई न दे. न ही कोई माला पहनाए. यह सभी के लिए दुख का दिन है. वहीं, पहले आप पार्टी ने फिर खुद आतिशी ने ये बात साफ कर दी कि वह केवल तबतक मुख्यमंत्री हैं जबतक दुबारा से दिल्ली में विधानसभा चुनाव न हो जाए. वहीं, 4 महीने के दौरान सभी का केवल एक ही लक्ष्य होगा, दिल्ली की जनता को सभी तरह की सुविधाएं देना और अरविंद केजरीवाल को दुबारा से सीएम की कुर्सी पर बैठाना.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version