Indian Citizenship: अलीगढ़, पाकिस्तानी चाची-भतीजी को जल्द भारतीय नागरिकता मिलेगी. ये अराजकता के चलते पाकिस्तान छोड़ आये थे, 27 सितंबर 2013 को पाकिस्तान से भारत आईं सिमरन ने जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को बताया कि पाकिस्तान में हिंदू बहन-बेटियों के साथ अत्याचार एवं अराजकता होती है. इन घटनाओं ने इतना भयभीत कर दिया था कि वह पाकिस्तान से सीधे अलीगढ़ में अपने बाबा-दादी के पास आ गईं. पाकिस्तानी सिमरन और उनकी चाची बरजी बाई को जल्द भारतीय नागरिकता मिल सकती है. जिलाधिकारी ने कागजों की जांच कर शासन को संस्तुति भेज दी है. वर्ष 2013 से दोनों यहां पर बिना भारतीय नागरिकता के निवास कर रही हैं..
संबंधित खबर
और खबरें