सावन: बाबा गाजेश्वरनाथ धाम, जहां गुफा में विराजते हैं भगवान भोलेनाथ

बाबा गाजेश्वरनाथ धाम साहिबगंज जिला के बरहेट प्रखंड स्थित राजमहल की पहाड़ियों में बसा है. यहां पहाड़ी में बनी एक प्राकृतिक गुफा में शिवलिंग रूप में विराजते हैं भगवान भोलेनाथ. यहां भगवान का दर्शन करने के लिये आपको 200 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़नी होगी. तब जाकर आप पहुंचेंगे मंदिर के प्रागंण में. यहां पहुंचते ही आपकी सारी थकान दूर हो जायेगी क्योंकि मंदिर के प्रांगण में पहाड़ी से झरना गिरता रहता है. मानसून का समय है, इसलिये पानी की बौछार इतनी तेज होती है कि आप भीग जायेंगे. साथ ही धुल जाएगी आपकी तमाम तामसिकता, दुख और परेशानियां.

By ArvindKumar Singh | July 8, 2020 7:31 PM
an image

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version