Viral Video: शहीद पिता को 1 महीने के बेटे ने दी ऐसी सलामी, वीडियो देखकर रो पड़ेगा हर दिल

Viral Video: जगुआर क्रैश में शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर लोकेन्द्र सिंह सिंधु को उनका एक महीने का बेटा अंतिम विदाई में सलामी देता नजर आया.यह भावुक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने पूरे देश को भावुक कर दिया है और हर आंख नम हो गई है.

By Pushpanjali | July 12, 2025 10:52 AM
an image

Viral Video: राजस्थान के चूरू जिले में हुए जगुआर फाइटर जेट क्रैश में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के जांबाज अधिकारी, स्क्वाड्रन लीडर लोकेन्द्र सिंह सिंधु की कहानी आज पूरे देश की आंखें नम कर रही है. 32 वर्षीय लोकेन्द्र सिंह सिंधु हरियाणा के रोहतक जिले के खेड़ी साध गांव के रहने वाले थे. उन्होंने हाल ही में, 10 जून को अपने पहले बेटे का स्वागत किया था. उनकी पत्नी डॉ. सुरभि सिंधु ने अपने मायके हिसार में बच्चे को जन्म दिया था. महज एक महीने पहले पिता बने लोकेन्द्र 30 जून को ड्यूटी पर लौटे थे. लेकिन किसे पता था कि यह वापसी उनके जीवन की आखिरी उड़ान का हिस्सा होगी.

1 महीने के बेटे ने ऐसे दी पिता को अंतिम विदाई

अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका नन्हा बेटा तिरंगे में लिपटे अपने पिता को अंतिम विदाई देते हुए सिर पर हाथ रखता नजर आ रहा है — जैसे एक मासूम सैनिक अपने शहीद पिता को सैल्यूट कर रहा हो. यह दृश्य इतना मार्मिक है कि जिसने भी देखा, उसकी आंखें भर आईं और दिल दहल उठा.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा किसी की गोद में है और जैसे ही पिता के पार्थिव शरीर के सामने लाया जाता है, वह अपने छोटे से हाथ को सिर तक ले जाकर सैल्यूट जैसी मुद्रा बनाता है. यह पल देशवासियों के लिए केवल एक भावुक क्षण नहीं, बल्कि बलिदान और विरासत का प्रतीक बन गया है.

शहीद स्क्वाड्रन लीडर लोकेन्द्र ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए, और अब उनके पीछे छोड़ा गया उनका मासूम बेटा, उनके साहस और समर्पण की जीवित विरासत बन गया है.

पूरा देश आज इस वीर जवान को नमन कर रहा है, और उस छोटे से बच्चे को दुआएं दे रहा है, जिसने अनजाने में ही अपने पिता को वह अंतिम सलामी दी जो कभी भुलाई नहीं जा सकेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version