Viral Video : न्यू जर्सी के बारनेगेट बे तट पर शनिवार को एक मिंके व्हेल की जान चली गई. यह हादसा तब हुआ जब व्हेल एक छोटी नाव से टकरा गई. यह पूरी घटना पास की एक अन्य नाव के यात्रियों द्वारा कैमरे में कैद की गई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. नाव से टकराने के बाद व्हेल को उथले पानी में एक रेतीले किनारे पर मृत पाया गया. देखें ये वायरल वीडियो.
इलाके में मौजूद एक नाविक ने बताया कि एक नाव व्हेल से टकरा गई, जिससे नाव लगभग पलट गई और एक यात्री पानी में गिर गया. न्यू जर्सी मरीन मैमल स्ट्रैंडिंग सेंटर (MMSC) ने अपने बयान में यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पानी में गिरे व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई. हादसे से करीब 50 मिनट पहले मरीन मैमल स्ट्रैंडिंग सेंटर को सूचना मिली थी कि बारनेगेट बे के इनलेट के पास एक व्हेल देखी गई है. सूचना मिलते ही सेंटर की टीम, कोस्ट गार्ड, न्यू जर्सी मरीन पुलिस और फिश एंड वाइल्डलाइफ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे.
यह भी पढ़ें : Watch Video : चलती एंबुलेंस से शव को गिराया, वीडियो देखकर लोग गुस्से में
व्हेल ने नाव को जोर से टक्कर मारी
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Osint613 द्वारा शेयर किया गया और जो तेजी से वायरल हो गया. पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “20 फुट लंबी एक मिंके व्हेल की न्यू जर्सी के बारनेगेट बे में उथले पानी में नाव से टकराने के बाद मौत हो गई. वीडियो में नजर आ रहा है कि व्हेल ने नाव को जोर से टक्कर मारी, जिससे वह पलटने वाली हो गई और एक यात्री पानी में गिर गया. मरीन मैमल स्ट्रैंडिंग सेंटर का कहना है कि हो सकता है व्हेल को नाव से चोट लगी हो.