Bangladesh Protest: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का अपने पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ देने के बाद अब देश की सत्ता नोबेल पुरुस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस संभालने वाले हैं. बांग्लादेश में 8 अगस्त को मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनने वाली है.बांग्लादेश में चल रहे उथल पुथल पर शायद अब विराम लग सकता है. बांग्लादेश के ये हालात कुछ नए नहीं हैं. इससे पहले भी कई बार देश में तख्तापलट हो चूका है. साल 2007 की बात करें तो उस वक्त भी देश में पीएम का पदभार खाली था. कमाल की बात तो ये थी की बांग्लादेश की कमान संभालने वाली मौजूदा और पूर्व पीएम दोनों ही भ्रष्टाचार के मामले में जेल में कैद थीं. ऐसे में देश की बागडोर संभालने के लिए सेना ने नोबल पुरुस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को चुना. लेकिन तब इतनी बड़ी जिम्मेदारी को संभालने के लिए मोहम्मद यूनुस पीछे हट गए. एक बार फिर बांग्लादेशी सेना ने मोहम्मद यूनुस की ओर उम्मीद जताया है. और 17 साल बाद यूनुस उसी सत्ता को वापस से स्वीकार कर रहे हैं. इस अंतरिम सरकार में 15 सदस्य होंगें. हालातों को देखते हुए आगे सदस्यों में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है. इस खास वीडियो में आज हम उन 8 चुनौतियों के बारे में बात करेंगे जो इस नई सरकार के पास होगी….
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश