Bareilly news: बरेली के झुमका तिराहा पर फिल्म रॉकी, और रानी की प्रेम कहानी का मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह, और आलिया भट्ट में प्रमोशन किया.उन्हें देखने को हजारों दर्शकों की भीड़ जमा हो गई.दोनों फिल्म स्टार ने हाथ उठाकर फैंस का अभिवादन किया.इसके साथ ही फैंस से फिल्म देखने की अपील की.रणवीर सिंह, और आलिया भट्ट की एक झलक पाने को फैंस बेचैन थे.फैंस उनके करीब जाने,और उनसे फोटो खिंचवाने के लिए बेताब नजर आए.मगर, सिक्योरिटी ने फैंस को आगे नहीं जाने दिया.वर्ष 1966 में आई मशहूर फिल्म मेरा साया में “झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में” काफी मशहूर हुआ था. इसके बाद ही परसाखेड़ा तिराहे पर झुमका लगाया गया.अब रॉकी, और रानी की प्रेम कहानी में व्हाट्स झुमका गाना रिलीज किया गया है.इस गाने को जोनिता गांधी, और अर्जित सिंह ने आवाज दी है.इस वजह से फिल्म का प्रमोशन करने के लिए दोनों मशहूर अभिनेता बरेली पहुंचे थे.
संबंधित खबर
और खबरें