पंजाब में आम आदमी पार्टी अब भगवंत मान के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी ने औपचारिक ऐलान कर दिया है. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मोहाली पहुंचे और उन्होंने भगवंत मान के नाम का ऐलान कर दिया.
यह ऐलान ऐसे ही नहीं किया गया. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि जनता की राय के आधार पर उन्हें पंजाब में पार्टी के चेहरा चुना गया है. आप ने CM कैंडिडेट चुनने के लिए मोबाइल नंबर जारी करके जनता की राय मांगी थी। 3 दिन में 21.59 लाख लोगों ने अपनी राय दी. करीब 15 लाख लोगों ने भगवंत मान का नाम लिया है.
अरविंद केजरीवाल पहले ही कहा था कि वह पंजाब में CM की दौड़ में नहीं हैं। पंजाब का CM चेहरा सिख समाज से होगा। 2017 में आप को इसी वजह से बड़ा झटका लगा था कि CM फेस सिख समाज से नहीं था। विरोधियों ने कहा कि बाहर से आकर कोई मुख्यमंत्री बन सकता है, जिससे पंजाबी आप से दूर होते चले गए.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो CM चेहरा हम ऐलान कर रहे हैं, वह पंजाब का अगला CM बनने जा रहा है। पंजाब के लोगों ने अपना अगला CM चुनने के लिए पंजाबियों ने 21.59 लाख वोट दिए। उसमें कई लोगों ने मेरा नाम डाल दिया था। मैंने कह दिया था कि मैं रेस में नहीं हूं। बचे वोट में 93.3% लोगों ने भगवंत मान का नाम लिया। दूसरे नंबर पर नवजोत सिद्धू थे, जिन्हें 3.6% वोट मिले. जिसके बाद केजरीवाल ने CM चेहरे के लिए औपचारिक तौर पर भगवंत मान की घोषणा कर दी.
अरविंद केजरीवाल सिद्धू पर भी तंज कसने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा कि सब हमसे पूछते थे कि आम आदमी पार्टी का दूल्हा कौन है तो हमने इसकी घोषणा कर दी है। बता दें कि नवजोत सिद्धू ही केजरीवाल पर निशाना साधते थे कि उनकी बारात पूरे पंजाब में घूम रही है, लेकिन दूल्हा कौन है, उसका पता नहीं है.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश