Bhediya Trailer: मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी फिल्म भेड़िया का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. फिल्म वरुण धवन और कृति सनोन लीड रोल में हैं. भेड़िया में वरुण को एक वेयरवोल्फ किरदार के रूप में दिखाया गया है जबकि कृति ने एक डॉक्टर की भूमिका निभाई है. ट्रेलर में एक कहानी के साथ-साथ कॉमिक पंच भी है. ट्रेलर की शुरुआत वरुण के किरदार चरित्र से होती है, यह सोचते हुए कि वेयरवोल्फ ने उसे काटने के लिए क्यों चुना. कृति कहती हैं कि उसे इसलिए चुना गया है क्योंकि अब उसकी जिम्मेदारी है कि वह अपनी शक्तियों का उपयोग अच्छे के लिए करे. ट्रेलर में वरुण के सीजीआई-एडेड ट्रांसफॉर्मेशन को मॉन्स्टर में दिखाया गया है और एनिमेटेड जंगल बुक सीरीज़ के प्रसिद्ध “जंगल जंगल बात चली है” गाने के रीमिक्स के साथ खत्म होता है. वरुण धवन की एक्टिंग की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. फिल्म हमें अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल सहित बाकी कलाकारों से भी परिचित कराती है. इसके निर्माता दिनेश विजान हैं वहीं इसके डायरेक्टर अमर कौशिक हैं. भेड़िया में अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी हैं और इसकी शूटिंग अरुणाचल प्रदेश में की गई है. फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश