केजरीवाल को HC से बड़ा झटका, मिली जमानत पर लगा स्टे

राउज एवेन्यू कोर्ट से बेल मिलने के बाद अरविंद के जरीवाल को बड़ी राहत मिली थी. लेकिन ये राहत ज्यादा देर नहीं रह सकी. जमानत मिलने के अगले दिन यानी कि आज ही केजरीवाल को हाई कोर्ट से झटका लग गया है.

By Raj Lakshmi | June 21, 2024 11:39 AM
an image

राउज एवेन्यू कोर्ट से बेल मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत मिली थी. लेकिन ये राहत ज्यादा देर नहीं रह सकी. जमानत मिलने के अगले दिन यानी कि आज ही केजरीवाल को हाई कोर्ट से झटका लग गया है. केजरीवाल की जमानत पर कोर्ट ने स्टे लगा दिया है. केजरीवाल की जमानत याचिका को इडी ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने अब अपना फैसला दे दिया है. कोर्ट का आदेश है कि जबतक मामले में सुनवाई लंबित रहेगी तबतक जमानत पर स्टे ही रहेगा.
ये फैसला हाई कोर्ट ने निचली अदालत के आदेश पर दिया है. ईडी की ओर से एएसजी राजू शुक्रवार दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे . वह अभी अपनी याचिका लेकर वकेशन जज के सामने पेश हुए. वहीं, अरविंद केजरीवाल की तरफ से पेश होने के लिए सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हाईकोर्ट में जुड़े. बता दें कि कल यानी गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version