बिहार चुनाव 2020: अभिनेता से नेता बने लोजपा नेता चिराग पासवान का राजनीति सफर…

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी गहमागहमी जारी है. इसमें एलजेपी के एक नेता की खूब चर्चा हो रही है. उनका नाम है चिराग पासवान. बॉलीवुड में करियर बनाने का सपना देखने वाले चिराग पासवान का फिल्मी दुनिया से जल्द ही मोहभंग हो जाता है. उनकी राजनीति में एंट्री होती है. उनके लिए पिता रामविलास पासवान का नाम राजनीति में राह आसान कर गया. इस साल होने वाले में सबसे ज्यादा चर्चा जिन नेताओं की है, उसमें चिराग पासवान भी शामिल हैं. दरअसल, चिराग पासवान एक युवा नेता हैं. बिहार के कद्दावर नेता रामविलास पासवान उनके पिता हैं. चिराग को मौके की नजाकत के हिसाब से फैसले लेने के लिए जाना जाता है. खास बात यह है कि चिराग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के काफी पहले ही तैयारी तेज कर दी थी. ट्विटर पर ‘युवा बिहारी चिराग पासवान’ बन गए. आज किंगमेकर बनने का सपना देख रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2020 2:23 PM
an image

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी गहमागहमी जारी है. इसमें एलजेपी के एक नेता की खूब चर्चा हो रही है. उनका नाम है चिराग पासवान. बॉलीवुड में करियर बनाने का सपना देखने वाले चिराग पासवान का फिल्मी दुनिया से जल्द ही मोहभंग हो जाता है. उनकी राजनीति में एंट्री होती है. उनके लिए पिता रामविलास पासवान का नाम राजनीति में राह आसान कर गया. इस साल होने वाले में सबसे ज्यादा चर्चा जिन नेताओं की है, उसमें चिराग पासवान भी शामिल हैं. दरअसल, चिराग पासवान एक युवा नेता हैं. बिहार के कद्दावर नेता रामविलास पासवान उनके पिता हैं. चिराग को मौके की नजाकत के हिसाब से फैसले लेने के लिए जाना जाता है. खास बात यह है कि चिराग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के काफी पहले ही तैयारी तेज कर दी थी. ट्विटर पर ‘युवा बिहारी चिराग पासवान’ बन गए. आज किंगमेकर बनने का सपना देख रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version