Bihar Weather: पटना में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, जानें बारिश को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट….

Bihar Weather आइएमडी के अनुसार मंगलवार को राज्य के 15 जिलों व स्थानों में लू और भयंकर लू की गिरफ्त में रहे. राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस बक्सर में दर्ज किया गया है.

By RajeshKumar Ojha | June 12, 2024 1:24 PM
an image

Bihar Weather पटना समेत बिहार को लू से अभी निजात नहीं मिलने जा रही है. पछुआ हवा में और तेजी आयेगी. अगले 48 घंटे दक्षिण-पश्चिम बिहार में घातक लू चलने की आशंका है. आइएमडी पटना ने इस संबंध में रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, दक्षिण-मध्य बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट और राज्य के शेष हिस्से में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जहां तक मॉनसून का सवाल है, अभी तक वह पश्चिमी बंगाल के इस्लामपुर से आगे नहीं बढ़ा है.

हालांकि, 16-17 जून से राज्य में कुछ इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश होने के आसार बन रहे हैं. इससे राज्य को कुछ समय के लिए लू से राहत मिल सकती है. आएमडी के मुताबिक 12 और 13 जून को बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, सीवान और अरवल में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पटना, गया, सारण, रोहतास, शेखपुरा, गोपालगंज और वैशाली में भीषण लू के पूर्वानुमान को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

आइएमडी के अनुसार मंगलवार को राज्य के 15 जिलों व स्थानों में लू और भयंकर लू की गिरफ्त में रहे. राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस बक्सर में दर्ज किया गया है. इसके अलावा राज्य में भोजपुर, अरवल, औरंगाबादी में पारा 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा शेखपुरा, गया, गोपालगंज, वैशाली, राजगीर, जीरादेई और विक्रमगंज में घातक लू दर्ज की गयी.

वहीं, पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस अधिक 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस रहा. अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई विशेष अंतर आने की संभावना नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version