Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि ‘मुन्ना भाई’ फिल्म के डॉक्टर अस्थाना, यानी बोमन ईरानी, मेडिकल कॉलेज के छात्रों के साथ खड़े हैं. वीडियो में उन्हेंं छात्रों के साथ मस्ती करते हुए फिल्म के फेमस सीन को रीक्रिएट करते देखा सकता हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि बोमन ईरानी उनसे पूछ रहे हैं कि “एनी कवेस्चन?” जिस पर ग्रुप में से एक छात्र पूरा मुन्ना भाई के स्टाइल में हाथ खड़ा कर बोलता है “यस सर”. वे जब छात्र से सवाल पूछते है, तब वह कहता है “वो बाहर कैजुअल्टी में अगर कोई मरने की हालत में है तो क्या फॉर्म भरना जरूरी है?” जिस पर वे उसे हैरानी से भरी नजरों से देखते हैं. इसके बाद सभी स्टूडेंट हंसने लगते हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देख आनंद ले रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर @dr.pratikjoshi इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है.
संबंधित खबर
और खबरें