Jairam Mahato : गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले युवा नेता जयराम महतो पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. उनके 6 समर्थकों को भी बोकारो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी लोगों पर जयराम महतो को पुलिस की हाजत से भगाने का आरोप लगाया गया है. जयराम महतो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरी तरह से एक्शन में है. लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जयराम महतो को गिरफ्तार करने के लिए रांची से नगरी थाना के इंस्पेक्टर और डीएसपी बोकारो पहुंचे थे. जयराम ने उनसे कहा कि नामांकन दाखिल करने के बाद वह चास में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. रांची पुलिस ने उनकी बात मान ली, ताकि कोई बखेरा न हो. बोकारो समाहरणालय में नामांकन दाखिल करने के बाद वहां से जयराम महतो समर्थकों के साथ चास में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. वहां अपने समर्थकों को संबोधित किया.
इसके बाद से जयराम महतो कहां हैं, इसके बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल रही है. अब पुलिस भी जयराम महतो की गिरफ्तारी के लिए एक्शन मोड में आ गई है. बोकारो में रात भर अभियान चलाकर उनके 6 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया. इन सभी पर जयराम महतो को हाजत से भगाने का आरोप लगाया गया है. राजधानी रांची के नगरी थाना में दो साल पहले जयराम महतो के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया था. उस मामले में जयराम ने जमानत नहीं ली थी.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश