छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे बाबूलाल मरांडी, कुनकुरी में बोले- सरकार नहीं, भविष्य बनाना है

बाबूलाल मरांडी छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के बाद मरांडी मध्यप्रदेश में भी चुनाव प्रचार करने के लिए जाएंगे. बाबूलाल मरांडी ने कुनकुरी की जनसभा में छत्तीसगढ़ की जनता से क्या-क्या कहा, आप भी इस वीडियो में देखिए.

By Mithilesh Jha | November 3, 2023 2:11 PM
an image

झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार में जुट गए हैं. मरांडी ने कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी विष्णुदेव साय के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की मानसिकता विकास विरोधी है. कांग्रेस को जनता की सेवा, गांव, गरीब, किसान की सेवा से कोई मतलब नहीं. कांग्रेस पार्टी आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों के नाम पर सिर्फ वोट लेना जानती है. उन्होंने कहा कि देश में लगभग 60 वर्षों तक कांग्रेस पार्टी ने सत्ता संभाली, लेकिन अलग छत्तीसगढ़ राज्य अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बनी बीजेपी की सरकार ने ही दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव में हम केवल प्रत्याशी को वोट देकर अपना विधायक ही नहीं चुनते, बल्कि अपना भविष्य भी तय करते हैं. छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. 20 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 17 नवंबर को बाकी की 70 सीटों पर मतदान होगा. तीन दिसंबर को एक साथ सभी 90 सीटों पर मतगणना कराई जाएगी. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों और बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ बुलाया जा रहा है. इसी क्रम में बाबूलाल मरांडी भी चुनाव प्रचार करने गए हैं. छत्तीसगढ़ के बाद मरांडी मध्यप्रदेश में भी चुनाव प्रचार करने के लिए जाएंगे. बाबूलाल मरांडी ने कुनकुरी की जनसभा में छत्तीसगढ़ की जनता से क्या-क्या कहा, आप भी इस वीडियो में देखिए.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version