छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच आईईडी ब्लास्ट, देखें VIDEO

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान के बीच सुकमा जिले में आईईडी ब्लास्ट हुआ. नक्सलियों द्वारा अंजाम दिए गए इस घटना में सीआरपीएफ का कमांडो घायल हो गया. जवान चुनाव की ड्यूटी में तैनात था. घटना की जानकारी सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने दी है.

By Jaya Bharti | February 17, 2024 2:45 PM
an image

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए हो रहे मतदान के बीच राज्य के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले में आईईडी विस्फोट हुआ. नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी पर पैर पड़ते ही ब्लास्टिंग हो गई और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया है. सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र समेत 20 विधानसभा क्षेत्र में आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है. आज सुबह मतदान की सुरक्षा के लिए जिले तोंडामार्का शिविर से कोबरा 206 और सीआरपीएफ के जवान एल्मागुंडा गांव की ओर निकले थे. गश्त के दौरान कोबरा 206 के निरीक्षक श्रीकांत का पैर नक्सलियों द्वारा बिछाई गयी बारूदी सुरंग पर पड़ गया.

Also Read: छत्तीसगढ़ के सुकमा में मतदान के बीच आईईडी विस्फोट, नक्सलियों ने बिछाई थी बारूदी सुरंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version