CID Fame Vikas Kumar बॉलीवुड अभिनेता और डायलॉग कोच विकास कुमार रीजेंट सिनेमा में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पहुंचे हैं. विकास कुमार बिहार शरीफ के रहने वाले हैं और गया में उनका जन्म हुआ है. प्रभात खबर के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि मनोरंजन से भरपूर और मैसेज के साथ बहुत जल्द बिहार में फिल्म शूट करने वाले हैं. इसमें उनका फोकस गानों पर भी रहेगा. साल 1980 व 1990 के दशक के गानों तरह फिल्म में प्रयोग करेंगे. क्योंकि, उन दिनों के गाने आज भी बजते हैं. विकास ने काला पानी सीरीज में मगही भाषा का इस्तेमाल कर संतोष सांवला का रोल प्ले किया है. उन्होंने कैटरीना जैसे कलाकारों को ट्रेनिंग भी दी है. वह परमाणु, धमाका, पाउडर, खोटे सिक्के, आर्या, काला पानी, सीआईडी जैसी सीरीज और फिल्म में काम कर चुके हैं. देखिए बातचीत का पूरा वीडियो…
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश