CID Fame Vikas Kumar ने बताया कैसा रहा इंस्पेक्टर रजत से Arya के ACP यूनुस खान तक का सफ़र

CID Fame Vikas Kumar मैं लकी हूं कि मुझे सीआइडी में काम मिला. हिन्दुस्तानी टीवी का सबसे पॉपुलर शो है.

By RajeshKumar Ojha | June 24, 2024 4:03 PM
an image

CID Fame Vikas Kumar बॉलीवुड अभिनेता और डायलॉग कोच विकास कुमार रीजेंट सिनेमा में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पहुंचे हैं. विकास कुमार बिहार शरीफ के रहने वाले हैं और गया में उनका जन्म हुआ है. प्रभात खबर के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि मनोरंजन से भरपूर और मैसेज के साथ बहुत जल्द बिहार में फिल्म शूट करने वाले हैं. इसमें उनका फोकस गानों पर भी रहेगा. साल 1980 व 1990 के दशक के गानों तरह फिल्म में प्रयोग करेंगे. क्योंकि, उन दिनों के गाने आज भी बजते हैं. विकास ने काला पानी सीरीज में मगही भाषा का इस्तेमाल कर संतोष सांवला का रोल प्ले किया है. उन्होंने कैटरीना जैसे कलाकारों को ट्रेनिंग भी दी है. वह परमाणु, धमाका, पाउडर, खोटे सिक्के, आर्या, काला पानी, सीआईडी जैसी सीरीज और फिल्म में काम कर चुके हैं. देखिए बातचीत का पूरा वीडियो…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version