Video : जमशेदपुर में बोले सीएम, झारखंड की पहचान बचाना है तो 1932 का खतियान लागू करना ही होगा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को साफ कर दिया है कि हर हाल में 1932 का खतियान लागू करेंगे.

By Raj Lakshmi | January 31, 2023 3:50 PM
an image

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को साफ कर दिया है कि हर हाल में 1932 का खतियान लागू करेंगे. जुगसलाई में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर 1932 का खतियान लागू नहीं कर पाएंगे तो फिर यहां के लोगों की पहचान कैसे बचेगी. यहां के लोगों की पहचान को बचाना है तो 1932 का खतियान लागू करना ही होगा. जुगसलाई रोड ओवरब्रिज का उद्घाटन करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्यपाल की क्या शंकाएं हैं, उन सारी शंकाओं को हम दूर करने की कोशिश करेंगे और इसको लागू करेंगे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां जुगसलाई रोड ओवरब्रिज का उद्घाटन किया. इसके बाद वे मीडिया से बातचीत कर रहे थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ये चुनी हुई सरकार है. इस सरकार को जनता के हितों में काम करना है. राज्यपाल के संबंध में उन्होंने कहा कि राज्यपाल की परेशानी क्या है और वह क्या चाहते हैं. यह देखने के बाद ही हम तय कर पाएंगे कि आगे क्या करना है. इपने यात्रा के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री ने सीएम हेमंत सोरेन ने सोनारी एयरपोर्ट पर जमशेदपुर से कोलकाता की हवाई सेवा की हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की. इसके बाद वे समीक्षा कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. मंत्री चंपई सोरेन, सत्यानंद भोक्ता, बन्ना गुप्ता, विधायक सरयू राय, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, विनय चौबे सहित कई आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version