चर्चा में क्यों है ‘ब्वॉयज लॉकर रूम ( Boys Locker Room)’ जानें पूरा मामला

ब्वॉयज लॉकर रूम साउथ दिल्ली के कुछ स्कूली बच्चों का इंस्टाग्राम चैट ग्रुप है. इसमें ये स्कूली छात्र कम उम्र की लड़कियों की अश्लील फोटो शेयर करते हुये उनके गैंगरेप की बात कर रहे थे.

By SurajKumar Thakur | May 5, 2020 5:01 PM
an image

क्या आप बॉयज लॉकर रूम के बारे में जानते हैं. यदि आप सोशल मीडिया में एक्टिव होंगे तो ये शब्द जरूर सुना होगा. सोमवार से ही बॉयज लॉकर रूम ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है. आपकी नजर गयी होगी. नहीं देखा तो हम आपको इसके बारे में बताते हैं. सब कुछ. ब्वॉयज लॉकर रूम साउथ दिल्ली के कुछ स्कूली बच्चों का इंस्टाग्राम चैट ग्रुप है. इसमें ये स्कूली छात्र कम उम्र की लड़कियों की अश्लील फोटो शेयर करते हुये उनके गैंगरेप की बात कर रहे थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version