होली से पहले देश में कोरोना विस्फोट, सचिन तेंदुलकर हुए संक्रमित, यूपी में मिला अफ्रीकी स्ट्रेन

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में हर रोज नये रिकॉर्ड बन रहे हैं. 161 दिनों बाद रिकॉर्ड 62 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले रोज सामने आये है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट की मानें तो पिछले 24 घंटे में 62,258 नये कोरोना संक्रमित मिले. वहीं, 291 और लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गयी. वहीं, पिछले 24 घंटे में 30,386 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर लौटे.

By Contributor | March 27, 2021 12:55 PM
an image

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में हर रोज नये रिकॉर्ड बन रहे हैं. 161 दिनों बाद रिकॉर्ड 62 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले रोज सामने आये है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट की मानें तो पिछले 24 घंटे में 62,258 नये कोरोना संक्रमित मिले. वहीं, 291 और लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गयी. वहीं, पिछले 24 घंटे में 30,386 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर लौटे. बता दें कि पिछले साल 16 अक्तूबर को 62,212 कोरोना संक्रमण के मामले सामने रोजाना आये थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version