Corona Update: कोरोना वायरस को नहीं रोक सकता N-95 मास्क, गाइडलाइन क्या है

कोरोना संकट के बीच मास्क के उपयोग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. स्वास्थ्य सेवा के महासचिव ने केंद्र सरकार की तरफ से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवा के प्रमुख सचिवों को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि छिद्रयुक्त वॉल्व लगा एन-95 मास्क कोरोना वायरस को रोकने में सक्षम नहीं है. क्योंकि ये स्वास्थय मंत्रालय द्वारा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिये बताये गये नियमों और मानकों के विपरित है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि वॉल्व लगा एन-95 मारस्क कोरोना वायरस को नहीं रोक पाता. वायरस एन-95 मास्क लगाने के बावजूद वॉल्व के जरिये बाहर नहीं निकल जाता है और हवा में फैल जाता है. फिर स्वस्थ्य व्यक्ति जिसने एन-95 मास्क पहना हो उसे संक्रमित कर सकता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस बारे में ट्वीट किया है.

By ArvindKumar Singh | July 21, 2020 5:03 PM
an image

कोरोना संकट के बीच मास्क के उपयोग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. स्वास्थ्य सेवा के महासचिव ने केंद्र सरकार की तरफ से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवा के प्रमुख सचिवों को पत्र लिखा है.

इसमें कहा गया है कि छिद्रयुक्त वॉल्व लगा एन-95 मास्क कोरोना वायरस को रोकने में सक्षम नहीं है. क्योंकि ये स्वास्थय मंत्रालय द्वारा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिये बताये गये नियमों और मानकों के विपरित है.

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि वॉल्व लगा एन-95 मारस्क कोरोना वायरस को नहीं रोक पाता. वायरस एन-95 मास्क लगाने के बावजूद वॉल्व के जरिये बाहर नहीं निकल जाता है और हवा में फैल जाता है. फिर स्वस्थ्य व्यक्ति जिसने एन-95 मास्क पहना हो उसे संक्रमित कर सकता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस बारे में ट्वीट किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version