54 लाख के पार Corona के मामले, देश में हो गया कम्युनिटी ट्रांसमिशन?

भारत में कोरोना की रफ्तार बेलगाम हो गई है. रोजाना 90 हजार से 1 लाख के बीच नए मरीज सामने आ रहे हैं. रविवार सुबह 8 बजे तक कुल 92 हजार 605 नए मरीज मिले. इस तरह कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 लाख 619 हो गई. इसी दौरान 94 हजार 612 लोग कोरोना से उबरे भी. रिकवरी रेट 79.68 फीसदी हो गई है.

By ArvindKumar Singh | September 20, 2020 8:48 PM
an image

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version