देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 53 लाख के पार, रिकवरी के मामले में अमेरिका से भी आगे भारत

भारत में कोरोना वायरस का संकट लगातार गहराता जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 93,337 नए मामले सामने आए हैं. जबकि, एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. एक तरफ भारत दुनिया में दूसरा सबसे संक्रमित देश बन गया है. दूसरी तरफ कोरोना से रिकवरी के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर पहुंच चुका है. दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 93 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जबकि, 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा जानें गई हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 53 लाख से ज्यादा है. अभी तक 42 लाख 8 हजार 432 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 10 लाख से ज्यादा है. कोरोना से कुल 85 हजार 619 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच बड़ी राहत रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या से है. भारत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. दुनियाभर में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या के मामले में भारत पहले नंबर पर पहुंच गया है. वहीं भारत में कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के नतीजे भी ठीक रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2020 8:05 PM
an image

भारत में कोरोना वायरस का संकट लगातार गहराता जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 93,337 नए मामले सामने आए हैं. जबकि, एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. एक तरफ भारत दुनिया में दूसरा सबसे संक्रमित देश बन गया है. दूसरी तरफ कोरोना से रिकवरी के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर पहुंच चुका है. दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 93 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जबकि, 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा जानें गई हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 53 लाख से ज्यादा है. अभी तक 42 लाख 8 हजार 432 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 10 लाख से ज्यादा है. कोरोना से कुल 85 हजार 619 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच बड़ी राहत रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या से है. भारत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. दुनियाभर में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या के मामले में भारत पहले नंबर पर पहुंच गया है. वहीं भारत में कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के नतीजे भी ठीक रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version