तबाही ‘अम्फान’ वाली! पश्चिम बंगाल में 80 की मौत, ओड़िशा में भी मचाया तांडव

घऱ मलबे में तब्दील हो गये हैं. छत मैदान में बिखरा पड़ा है. लोग छाती भर पानी में बदहवाश अपने आशियाने को समेटने की जुगत में लगे हैं. समझ नहीं आ रहा कि क्या-क्या समेटें. क्या-क्या सहेजें.

By SurajKumar Thakur | May 22, 2020 1:57 PM
an image

घऱ मलबे में तब्दील हो गये हैं. छत मैदान में बिखरा पड़ा है. लोग छाती भर पानी में बदहवाश अपने आशियाने को समेटने की जुगत में लगे हैं. समझ नहीं आ रहा कि क्या-क्या समेटें. क्या-क्या सहेजें. बर्बादी के नजारे ने आंखों में आंसू ला दिये हैं. सबकुछ तबाह हो गया है.

गाड़ियां चकनाचूर है. कभी शान से लहराते पेड़ जमींदोज हो चुके हैं. बिजली के खंभे धाराशायी हो गये हैं. किसी का मकान उजड़ गया तो किसी ने अपने करीबी को खो दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version