Kuwait Fire में मृतकों की संख्या बढ़कर 49, पीएम मोदी ने की आपात बैठक

कुवैत की एक बिल्डिंग में लगी आग में मृतकों की संख्या बढ़कर 49 हो गइ है. उम्मीद की जा रही है कि ये संख्या और बढ़ेगी.

By Raj Lakshmi | June 13, 2024 8:07 AM
an image

कुवैत की एक बिल्डिंग में लगी आग में मृतकों की संख्या बढ़कर 49 हो गइ है. उम्मीद की जा रही है कि ये संख्या और बढ़ेगी. कुवैत के आंतरिक मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार मंगाफ में एक मजदूर भवन में लगी आग में मरने वालों की संख्या 49 तक पहुंच गई है. वहीं, मंत्रालय की ओर से जारी बया में यह भी कहा गया है कि कानून का उल्लंघन करने वाले भवन मालिकों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. आपराधिक साक्ष्य विभाग के कर्मचारी वर्तमान में घटनास्थल पर पीड़ितों की पहचान करने और आग के कारणों का पता लगाने में लगे हुए हैं. दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश और ओडिशा में हुए शपथ ग्रहण समारोह से लौटने के बाद पूरे घटनाक्रम पर पीएम मोदी ने एक आपात बैठक बुलाई. बैठक में शामिल हुए देश के विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि बैठक खत्म होने के बाद मै कुवैत के लिए रवाना हो जाउंगा. लोगों की सहायता की निगरानी करने तथा इस घटना में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीरों को शीघ्र वापस लाने के लिए स्थानिय अधिकारियों से समन्वय बनाना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version