Medha Dairy के MD सुधीर कुमार सिंह से सीधी बातचीत,जानिए झारखंड के लिए क्या है खास प्लान I Brand talk

मेधा डेयरी पूरे झारखडं में घर घर दूध पहुंचाने का जिम्मा उठाया है. शुध्दता में अव्वल मेधा डेयरी झारखंड में आज जाना माना नाम है. बता दें कि मेेधा डेयरी झारखंड मिल्क फेडरेशन का अभिन्न हिस्सा है. पिछले कई सालों से मेधा डेयरी ने न केवल बाजार में शुद्धता को अपनी पहचान बनाई है बल्कि झारखंड के किसानों को दूध उत्पादन के जरिए कमाई का मौका भी दिया है. मेधा डेयरी के अबतक के सफर नामे और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानने के लिए प्रभात खबर के ब्रांड टॉक्स में हमने बात की मेधा डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर(एमडी) सुधीर कुमार सिंह से.

By ArvindKumar Singh | March 25, 2021 2:39 PM
an image

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version