DIWALI 2023 : दिवाली में जिस तरह मिठाइयों का बाजार सज गया है उसी तरह पटाखों का बाजार भी गुलजार है. दीपावली पर जहां हर ओर धरती पर दीयों की जगमगाहट होती है वहीं आसमान भी रंगीन पटाखों यानी आतिशबाजी से जगमगा जाता है . इस बार बाजार में पारपंरिक पटाखों के साथ कई नए पटाखे भी आए हैं. बच्चों से लेकर बड़ों के लिए कई पटाखे हैं. इनमें डक शॉट, बटर फ्लाई के साथ ड्रोन पटाखा शामिल है. दुकानदारों के अनुसार इस बार पटाखों की कीमतों में 15 से 20 प्रतिशत का उछाल आया है.
संबंधित खबर
और खबरें