VIDEO : दिवाली पर सजा पटाखों का बाजार, कीमतों में 15 से 20 फीसदी की उछाल, देखिए किस नए पटाखे ने मारी एंट्री

DIWALI 2023 : दिवाली को लेकर पटाखों का बाजार भी सजकर तैयार हो गया है. बाजार में कई तरह की पटाखे लोगों को लुभा रहे हैं. कहीं जगमग रंगीन रोशनी वाले पटाखे हैं तो कहीं धूम - धमाके वाले. लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है

By Meenakshi Rai | April 25, 2024 11:54 AM
feature

DIWALI 2023 : दिवाली में जिस तरह मिठाइयों का बाजार सज गया है उसी तरह पटाखों का बाजार भी गुलजार है. दीपावली पर जहां हर ओर धरती पर दीयों की जगमगाहट होती है वहीं आसमान भी रंगीन पटाखों यानी आतिशबाजी से जगमगा जाता है . इस बार बाजार में पारपंरिक पटाखों के साथ कई नए पटाखे भी आए हैं. बच्चों से लेकर बड़ों के लिए कई पटाखे हैं. इनमें डक शॉट, बटर फ्लाई के साथ ड्रोन पटाखा शामिल है. दुकानदारों के अनुसार इस बार पटाखों की कीमतों में 15 से 20 प्रतिशत का उछाल आया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version