Drishyam 2 Trailer: अक्षय खन्ना के चंगुल में फंसे विजय सलगांवकर, जल्द खुलेगा सैम मर्डर केस का राज!

Drishyam 2 Trailer: अजय देवगन की आनेवाली फिल्म दृश्यम 2 का ट्रेलर जारी कर दिया है. ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन के किरदार विजय सलगांवकर के साथ होती है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि सैम के लापता होने के 7 साल बाद भी पुलिस उसके परिवार को परेशान कर रही है.

By Budhmani Minj | October 17, 2022 5:57 PM
an image

Drishyam 2 Trailer: अजय देवगन की आनेवाली फिल्म दृश्यम 2 का ट्रेलर जारी कर दिया है. ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन के किरदार विजय सलगांवकर के साथ होती है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि सैम के लापता होने के 7 साल बाद भी पुलिस उसके परिवार को परेशान कर रही है. अजय देवगन अपने पूरे परिवार को हौसला देते हैं कि बेवजह परेशान होने की जरूरत नहीं है. अक्षय खन्ना इंवेस्टिगेशन ऑफिसर हैं जो इस केस की तह तक जाने का दम भरते नजर आ रहे हैं. वह विजय के झूठ को पकड़ने के लिए तैयार है. पूर्व आईजी और सैम की मां तब्बू कहती हैं कि इस बार वो ‘चौथे-फेल अनपढ़’ को फिर से कम आंकने की गलती नहीं करेगी. इस दौरान परिवार को भी लॉक अप में दिखाया जाता है जहां अजय देवगन थोड़े परेशान नजर आते हैं. इस ट्रेलर का अंत होता है विजय के कबूलनामे से. अब देखना होगा कि फिल्म कौन सी करवट लेगी. बता दें कि यह फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version