VIDEO: डुमरी उपचुनाव में जीत के बाद क्या बोलीं I.N.D.I.A प्रत्याशी बेबी देवी?

झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया. I.N.D.I.A गठबंधन से झामुमो की प्रत्याशी बेबी देवी ने एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को पराजित किया. I.N.D.I.A प्रत्याशी बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत हुई है.

By Guru Swarup Mishra | September 8, 2023 4:56 PM
an image

झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया. I.N.D.I.A गठबंधन से झामुमो की प्रत्याशी बेबी देवी ने एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को पराजित किया. आपको बता दें कि I.N.D.I.A प्रत्याशी बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत हुई है. सुबह आठ बजे से ही डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए काउंटिंग की जा रही थी. कुल 24 राउंड की मतगणना के बाद रिजल्ट जारी हुआ. चुनाव मैदान में बेबी देवी, यशोदा देवी समेत कुल छह प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था. जीत के बाद बेबी देवी मतगणना परिसर पहुंचीं. मतगणना परिसर के बाहर समर्थकों की काफी भीड़ थी. भारी संख्या में लोग मौजूद थे. जिंदाबाद के नारे लग रहे थे. बेबी देवी ने कहा कि दिवंगत पति जगरनाथ महतो के अधूरे कार्यों को पूरा करेंगी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बेबी देवी को जीत की बधाई दी. जीत के बाद न सिर्फ झामुमो कार्यालय में जश्न मनाया गया. वहीं कांग्रेसियों ने भी जीत की खुशी मनायी. आपको बता दें कि बेबी देवी को 100231, यशोदा देवी को 83075 वोट मिले हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version