बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की डंकी इस क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है, और सुपरस्टार के फैंस इस मूवी को स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित हैं. फिल्म के ट्रेलर और गानों ने काफी चर्चा बटोरी है. खैर इंतजार को रोमांचक बनाने के लिए हम आपको बता दें कि आपने जो डंकी का टीजर और ट्रेलर देखा है वह फिल्म का 10% हिस्सा है. यह बड़ा दावा हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि डंकी के अभिनेता विक्रम कोचर ने की है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विक्रम उर्फ बुग्गू हमें डंकी की दुनिया की व्यापक झलक दिखाते नजर आए. उन्होंने कहा, “यह वह कहानी है, जो बहुत फेमस है, बहुत महत्वपूर्ण है, बहुत सच्ची कहानी है, जिसे सुनाया गया है. एक्टर ने कहा, फिल्म में कैरेक्टर की कई कहानियां हैं, जो आपको हंसी के डोज के साथ काफी एंटरटेन भी करेगी. डंकी का जो ट्रेलर और टीजर आपने देखा है, वो कुछ नहीं है, बस 10% है.” विक्रम ने आगे कहा, “यह बहुत दिल छू लेने वाली कहानी है, बहुत इमोशनल और मजेदार भी. इसमें आपको बिल्कुल नए तरह के चुटकुले देखने को मिलेंगे. मीम बनाने वालों को मजा आने वाला है, क्योंकि इससे कई मीम्स आने वाले हैं. इस तरह की कहानी पर बात हो चुकी है थोड़ा कम लेकिन इतने महत्वपूर्ण विषय को कभी नहीं छुआ गया.”
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश