Video : इडी ने नहीं मानी छविरंजन की दरख्वास्त, कहा हाजिर हो आईएएस अधिकारी

राँची में ज़मीन घोटाला मामले में ED द्वारा आज राँची के पूर्व उपयुक्त छवि रंजन को सम्मन कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था . हालाँकि छवि रंजन की जगह उनके वकील अभिषेक गुप्ता ED कार्यालय पहुँचे.

By Raj Lakshmi | April 21, 2023 4:37 PM
an image

राँची में ज़मीन घोटाला मामले में ED द्वारा आज राँची के पूर्व उपयुक्त छवि रंजन को सम्मन कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था . हालाँकि छवि रंजन की जगह उनके वकील अभिषेक गुप्ता ED कार्यालय पहुँचे. इस दौरान ED अधिकारियों से मुलाक़ात के बाद छवि रंजन के वकील ने कहा की सरकार द्वारा उन्हें पहले ही 17 अप्रैल से लेकर 1 मई तक पितृत्व अवकास की छुट्टी मिल चुकी थी. इसलिये हमने आवेदन देकर मई के पहले हफ़्ते के बाद का वक़्त देने का निवेदन किया है .

हालांकि इडी ने छविरंजन की इस अपील को मााने से इंकार कर दिया है. इडी ने कहा कि छविरंजन को शाम 4 बजे तक इडी ऑफिस में हाजिर होना होगा. लेकिन छविरंजन के वकील ने कहा कि वह शहर में नहीं है. शनिवार के बाद से ही वह शहर आ पायेंगे. इसे लेकर वकील से पीटिशन दायर कर दी है. लेकिन अभी तक इडी ने इसपर कोई जवाब नहीं दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version