Video : लोहरदगा में हाथी ने कुचलकर तीन लोगों को मारा

इस हादसे के बाद वन विभाग के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है, वहीं ग्रामीण काफी डरे-सहमे भी हैं.

By Raj Lakshmi | February 20, 2023 2:44 PM
feature

लोहरदगा जिले में हाथियों का कहर अब भी जारी है. सोमवार की सुबह भंडरा में हाथी ने तीन लोगों को कूचल कर मार डाला. इसमें दो महिला और एक पुरुष की मौत हो गयी. इस हादसे के बाद वन विभाग के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है, वहीं ग्रामीण काफी डरे-सहमे भी हैं. वन विभाग से ग्रामिणों की शिकायत है कि उनके द्वारा इसपर कोई कार्यवाई नहीं की जा रही है.

हाथियों को लेकर कहा जा रहा है कि जगंल से हाथियों का झुंड गांव पहुंच गया है. और अब प्रतिदिन वह गांव में उत्पात मचा रहे हैं. ग्रामिणों के बीच हाथियों का इतना डर है कि वह अपने घरों से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान की तलाश कर रहे हैं. बावजूद इसके हाथी लगातार गांव के लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. अबतक वन विभाग की तरफ से हाथियों को भगाने का कोई सफल प्रयास नहीं किया गया है जिसका गुस्सा ग्रामिणों में देखने को मिल रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version