Video : हजारीबाग शहर में हाथी का आतंक, तीन लोगों को कुचल कर मार डाला

वन विभाग की ओर से डीएफओ सबा आलम ने मृतक के परिजनों को 25-25 हजार रुपये व घायलों को 20-20 हजार का चेक दिया है

By Raj Lakshmi | February 9, 2023 4:22 PM
an image

पहली बार हजारीबाग शहर में एक हाथी का आतंक देखने को मिल रहा है. हाथी ने बुधवार तीन लोगों को कुचल कर मार डाला वहीं, एक महिला व एक छात्रा को घायल कर दिया. मृतकों में शहर के खिरगांव साव मुहल्ला के दामोदर साव, कूद भोलाबाबा टोला के धनेश्वर साव, सिरसी की ट्विंकल शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल छात्रा का इलाज आरोग्यम अस्पताल और दूसरी का ईलाज ओरमांझी के वेलकेयर अस्पताल में चल रहा है. बेगूसराय की रहनेवाली रिकी हजारीबाग में रहकर पढ़ाई कर रही है. हाथी देर शाम सिरसी गांव के पास देखा गया है.

दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार खिरगांव स्थित मुक्तिधाम में किया गया. वन विभाग की ओर से डीएफओ सबा आलम ने मृतक के परिजनों को 25-25 हजार रुपये व घायलों को 20-20 हजार का चेक दिया है. आपको बता दे कि पूरी यह घटना तब हुई जब लारा डुमर जंगल से एक हाथी अपने झुंड से बिछड़कर संत कोलंबा कॉलेज-चुरचू रोड में सुबह चार बजे प्रवेश कर गया. हुरहुरू मुहल्ला व मिशन रोड में कई चहारदीवारी को तोड़ते हुए हाथी सुजायत चौक, पंचमंदिर चौक, चिश्ती मुहल्ला होते हुए खिरगांव नाला डंपिंग के पास पहुंचा.

जिसके बाद खिरगांव नाला के पास खेत में काम कर रहे किसान धनेश्वर व दामोदर को सुबह 5.45 बजे के कुचल डाला. इसके बाद हाथी ने छात्रा रिकी व शौच करने गयी महिला रिंकी देवी पर हमला कर दिया. देर शाम 7.30 बजे हाथी िसरसी गांव पहुंचा. रास्ते में उसने जीतू पासवान की बेटी ट्विंकल काे कुचलकर मार डाला. इस घटना के बाद वन विभाग भी चौकन्ना हो चुका है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version