Old Pension Scheme: उत्तर प्रदेश के बरेली में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कहा की हमारी मांगों को लंबे समय से अनदेखा किया जा रहा है. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अटेवा के बैनर के नीचे रथ यात्रा के मध्याम से कर्मचारियों को जगरूक किया जा रहा. बरेली मानसिक चिकित्सालय पर कर्मचारी नेता प्रेमशंकर की अध्यक्षता में रथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया. यहां युवा कर्मचारियों के साथ ही शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. ट्रेड यूनियन फेडरेशन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने कहा कि पुरानी पेंशन को बहाल किया जाना चाहिए. अगर, यह जल्द बहाल नहीं की गई, तो कर्मचारी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे. इसके साथ ही हड़ताल की चेतावनी दी. बोले, कर्मचारियों की मांगों को लंबे समय से अनदेखा किया जा रहा है. उन्होंने बढ़ती बेरोजगारी पर भी चिंता जाहिर की. बोले, सरकारी विभाग, और कंपनियों को बेचा जा रहा है. इससे युवाओं के साथ ही कर्मचारियों को फिक्रमंद होना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें