Encounter in Jammu Kashmir: 24 घंटे में 6 आतंकी ढेर, जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई

आतंकी यासीन मलिक को एक तरफ उम्रकैद की सजा हुई दूसरी तरफ सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में आतंकियों को चुन- चुन कर मार गिराया है. यासीन मलिक की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा बलों ने अभियान तेज कर दिया है. कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2022 6:25 PM
an image

आतंकी यासीन मलिक को एक तरफ उम्रकैद की सजा हुई दूसरी तरफ सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में आतंकियों को चुन- चुन कर मार गिराया है. यासीन मलिक की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा बलों ने अभियान तेज कर दिया है.

कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पिछले 24 घंटे में 6 आतंकियों को मार गिराया है. विशेष इनपुट के आधार पर कुपवाड़ा के गांव जुमागुंड में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश के दौरान वहां मुठभेड़ शुरू हो गयी. इलाके में छिपे सभी तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है. ये आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे.

आतंकियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है . बुधवार को अचानक हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद गुट के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया गया था. पूरे कश्मीर में नाके बनाये गये थे. क्रीरी इलाके के नाजीभट में ऐसे ही एक नाके के पास अचानक मुठभेड़ हुई. जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गये. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गये

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version