लिएंडर पेस से समझें ‘टूट के हम दोनों में, जो बचा कौन सा है?’ का मतलब, Zee5 सीरीज ब्रेक प्वाइंट EXCLUSIVE

टेनिस की दुनिया में महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी ने अपने शानदार खेल से हमेशा ही देश का गौरव बढ़ाया. साल 1999 में दोनों दुनिया की नंबर वन टेनिस की जोड़ी थी. मगर, दोनों की जोड़ी टूट गई. जी 5 की डॉक्यूड्रामा सीरीज ब्रेक पॉइंट के जरिए इनके दोस्ती और मनमुटाव की वजहों को सामने लाया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2021 9:21 PM
an image

Leander Paes Interview: टेनिस की दुनिया में महेश भूपति और लिएंडर पेस (Mahesh Bhupati & Leander Paes) की जोड़ी ने अपने शानदार खेल से हमेशा ही देश का गौरव बढ़ाया. साल 1999 में दोनों दुनिया की नंबर वन टेनिस की जोड़ी थी. मगर, शीर्ष पर पहुंचने के बाद ऐसा कुछ हुआ कि दोनों की जोड़ी टूट गई. जी 5 की डॉक्यूड्रामा सीरीज ब्रेक पॉइंट (Zee 5 Docudrama Break Point) के जरिए इनके दोस्ती और मनमुटाव की वजहों को सामने लाया जाएगा. यह 1 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है. इसे नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी ने बनाया है. प्रभात खबर ने लिएंडर पेस से एक्सक्लूसिव बात की. यहां देखिए लिएंडर पेस से बातचीत का मुख्य हिस्सा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version