भारत के फेमस कॉलेज जहां बॉलीवुड फिल्मों की हुई है शूटिंग, जानें किस कॉलेज में कौन सी Movie हुई है शूट

बॉलीवुड की कई फिल्में कॉलेज लाइफ पर फिल्माई जा चुकी हैं. जिसमें आपने बहुत सारे स्टार्स को कॉलेज लाइफ जीते हुए देखा होगा. पहले के डायरेक्टर अक्सर फिल्मों की शूटिंग सेट बनाकर करते थे. लेकिन आजकल रियलिस्टिक लुक देने के लिए फेमस कॉलेज कैंपस में ही शूट करने लगे हैं.

By Bimla Kumari | August 30, 2023 1:11 PM
an image

Famous Indian Colleges: बॉलीवुड की कई फिल्में कॉलेज लाइफ पर फिल्माई जा चुकी हैं. जिसमें आपने बहुत सारे स्टार्स को कॉलेज लाइफ जीते हुए देखा होगा. पहले के डायरेक्टर अक्सर फिल्मों की शूटिंग सेट बनाकर करते थे. लेकिन आजकल रियलिस्टिक लुक देने के लिए फेमस कॉलेज कैंपस में ही शूट करने लगे हैं. आइए जानते हैं देश के उन फेमस कॉलेजों के बारे में, जो फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

सेंट जेवियर्स, मुंबई

मुंबई में प्रतिष्ठित सेंट जेवियर्स कॉलेज परिसर कई बॉलीवुड फिल्मों और विज्ञापनों में दिखाई दिया है. जाने तू या जाने ना और कुछ कुछ होता है की शूटिंग इसी कैंपस में शूट की गई थी.

आईआईएम बैंगलोर और अहमदाबाद

आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स की शूटिंग आईआईएम बैंगलोर में हुई थी, जबकि 2 स्टेट्स की शूटिंग आईआईएम अहमदाबाद परिसर में हुई थी.

हिंदू कॉलेज

वहीं हिंदू कॉलेज में रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार की शूटिंग हुई थी. जिसमें रणबीर एक हिंदू कॉलेज के छात्र की भूमिका निभा रहे हैं और निर्देशक इम्तियाज अली ने इसे लाइव लोकेशन पर ही फिल्माने के लिए चुना है. फिल्म के कुछ सीन सेंट स्टीफंस कॉलेज में भी शूट किये गये थे.

वन अनुसंधान संस्थान

देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान, कई फिल्मों में भी दिखाई दिए हैं. इसमें करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर भी शामिल है. इसके अलावा, कृष्णा कॉटेज, रहना है तेरे दिल में और पान सिंह तोमर को भी यहां फिल्माया गया था.

सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय

सलमान खान और करीना कपूर ने बॉडीगार्ड के लिए पुणे के सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी कैंपस में 40 दिनों तक शूटिंग की. इसके अलावा, आमिर खान-स्टारर दंगल और सुशांत सिंह राजपूत की छिछोरे के कुछ शॉट्स भी यहां शूट किए गए थे.

मुंबई में ग्रांट मेडिकल कॉलेज

मुन्नाभाई एमबीबीएस, जो चिकित्सा पेशे से संबंधित थी, की शूटिंग इसी वास्तविक जीवन के मेडिकल कॉलेज में की गई थी. फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस की बड़े पैमाने पर सफलता के बाद कॉलेज लगभग एक पर्यटक स्थल बन गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version