Don 3 में शाहरुख खान को रिप्लेस करने पर फरहान अख्तर ने तोड़ी चुप्पी, रणवीर सिंह की तारीफ में कही ये बात

फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने बीते दिनों डॉन 3 का टीजर जारी कर अनाउंस किया था कि रणवीर सिंह तीसरे सीक्वल में होंगे. अब इसकी वजह पर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है और बताया कि वह भी काफी नर्वस हैं और अपना 100 परसेंट दे रहे हैं.

By Ashish Lata | August 16, 2023 5:53 PM
an image

फरहान अख्तर ने पिछले हफ्ते आधिकारिक तौर पर बहुप्रतीक्षित फिल्म डॉन 3 को लेकर कई घोषणाएं की थी. उन्होंने नए डॉन के रूप में रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक रिवील किया. अब हाल ही में बीबीसी से बातचीत में निर्देशक ने रणवीर सिंह को नए डॉन के रूप में कास्ट करने की बात कही. उन्होंने खुलासा किया कि कैसे अभिनेता अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की जगह लेने को लेकर वह उत्सुक थे और जब शाहरुख ने डॉन के रूप में सीनियर बच्चन की जगह ली तो उन्हें भी इसी तरह के अनुभव से गुजरना पड़ा था. फरहान ने कहा, ”मैं वास्तव में इसे आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. मेरा मतलब है कि रणवीर अद्भुत हैं, वह इस भूमिका के लिए बिल्कुल फिट बैठेंगे. जैसा कि आप कल्पना कर सकते हैं, वह भी वास्तव में उत्साहित और वास्तव में घबराया हुआ है. जब शाहरुख ने ऐसा किया तो हम उसी भावनात्मक प्रक्रिया से गुजरे और हर किसी ने कहा, ‘हे भगवान, आप मिस्टर बच्चन की जगह कैसे ले सकते हैं?’ लेकिन उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी फैंस को इम्प्रेस किया, अब रणवीर सिंह भी यही करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version