ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर आज रिलीज हो गई है. फिल्म में दीपिका स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ के किरदार में दिखेंगी. वहीं, ऋतिक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी के रोल में नजर आएंगे. सिद्धार्थ आनंद की मूवी पब्लिक को पसंद आ रही है. फिल्म का पहला रिव्यू ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने एक्स पर शेयर किया. उन्होंने फिल्म को साढ़े 4 स्टार दिया है. उन्होंने लिखा, #वॉर. #पठान. अब #फाइटर. निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने हैट-ट्रिक बनाई… हवाई मुकाबला, ड्रामा, भावनाएं और देशभक्ति, फाइटर एक किंग-साइज मनोरंजनकर्ता है, जिसमें ऋतिक रोशन का शानदार अभिनय है…बस इसे मिस न करें. #फाइटररिव्यू. तरण आदर्श ने ऋतिक रोशन की तारीफ करते हुए लिखा, ऋतिक निस्संदेह शो स्टॉपर हैं. वह अविश्वसनीय ईमानदारी के साथ वीरता, संयम और क्रोध प्रदर्शित करता है. वह जिस भी सीक्वेंस में दिखाई देते हैं, उसके मालिक हैं, हर पल को शानदार अभिनय से जीवंत बनाते हैं. वहीं, फाइटर की शुरुआती दिन की किस्मत काफी हद तक फिल्म के वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करेगी, क्योंकि एडवांस बुकिंग को देखते हुए कहा जा रहा है कि ये 23 से 25 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है. हालांकि गणतंत्र दिवस पर इसके कलेक्शन में तेजी देखी जा सकती है.
Also Read: Fighter OTT: थिएटर के बाद इस ओटीटी पर रिलीज होगी ऋतिक रोशन की फाइटर! जानें-कब और कहां देख सकेंगे
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश