कोरोना संकट के बीच दो देशों आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच युद्ध होने का कारण क्या है?

समूची दुनिया कोरोना संकट से परेशान है. लगातार बढ़ते कोरोना संकट ने दुनिया को मुश्किल में डाला है. दूसरी तरफ एशिया के दो देश आपस में भिड़े हैं. आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच रविवार से युद्ध जारी है. एक-दूसरे पर हमले किए जा रहे हैं. दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. युद्ध में टैंक, हेलिकॉप्टर, मिसाइल से लेकर दूसरे खतरनाक हथियार इस्तेमाल हो रहे हैं. युद्ध इसलिए खतरनाक हो रहा है, क्योंकि अब अजरबैजान के पक्ष में तुर्की खुलकर आ गया है. दूसरी तरफ अमेरिका ने आर्मेनिया और अजरबैजान से सयंम बरतते हुए तुरंत युद्ध बंद करने को कहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2020 3:33 PM
an image

समूची दुनिया कोरोना संकट से परेशान है. लगातार बढ़ते कोरोना संकट ने दुनिया को मुश्किल में डाला है. दूसरी तरफ एशिया के दो देश आपस में भिड़े हैं. आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच रविवार से युद्ध जारी है. एक-दूसरे पर हमले किए जा रहे हैं. दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. युद्ध में टैंक, हेलिकॉप्टर, मिसाइल से लेकर दूसरे खतरनाक हथियार इस्तेमाल हो रहे हैं. युद्ध इसलिए खतरनाक हो रहा है, क्योंकि अब अजरबैजान के पक्ष में तुर्की खुलकर आ गया है. दूसरी तरफ अमेरिका ने आर्मेनिया और अजरबैजान से सयंम बरतते हुए तुरंत युद्ध बंद करने को कहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version