Maha Kumbh Mela Fire: जलकर राख हो गये 18 टेंट, सिलेंडर फटने से भड़की आग, महाकुंभ में अग्निकांड देखें वीडियो

Maha Kumbh Mela Fire: महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में रविवार को आग लगने से 18 टेंट जलकर खाक हो गये. बताया जा रहा है कि पहले पुआल में आग लगी जो टेंट तल पहुंच गई. इसके बाद वहां रखें सिलेंडरों में आग पकड़ ली. तीन से ज्यादा सिलेंडर आग के कारण फट गये.

By Pritish Sahay | January 19, 2025 10:03 PM
an image

Maha Kumbh Mela Fire: महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में रविवार को एक शिविर में पुआल में लगी आग टेंटों तक पहुंच गई. इसके बाद गैस सिलेंडर में धधक उठा. देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सिलेंडर फटने से आग तेजी से फैली जिससे करीब 18 शिविर जल कर खाक हो गये. हालांकि अग्मिशमन कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. आग बुझाने में करीब 15 से 16 गाड़ियां लगाई गई थीं. इस आग में 18 तंबू जलकर नष्ट हो गए. एलपीजी सिलेंडरों के फटने से आग तेजी से फैली थी. घटना के बाद सीएम योदी ने मौके पर पहुंच कर जायाजा लिया. वहीं पीएम मोदी ने भी सीएम योगी से बात कर घटना की जानकारी ली.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version