Viral Video: फायरफाइटर्स का नया अंदाज गाने और डांस से मचाया धमाल, वीडियो वायरल

Viral Video: केरल फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज के दमकलकर्मियों के डांस का यह मजेदार वीडियो देखकर आप रह जाएंगे हैरान. देखिए यह वायरल वीडियो.

By Neha Kumari | February 21, 2025 11:06 AM
an image

Viral Video:  आपने फायरफाइटर्स को लोगों की जान बचाते तो कई बार देखा या सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी उन्हें मस्ती में झूमते देखा है? अगर नहीं, तो यह वायरल वीडियो आपका दिल जीत लेगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि फायरफाइटर्स बस में सवार झूमते हुए नाच और गा रहे हैं. उनके बीच ऐसा ताल-मेल है कि वे गाने की लिरिक्स पर एक साथ कदम थिरका रहे हैं. वे पूरे जोश के साथ मलयालय भाषा का मशहूर गाना “थिंकाले पूथिंकाल”  पर नाच रहे है साथ ही उसका वीडियो बनाते हुए भी नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो केरल फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज के कोल्लेंगोड डिवीजन के दमकलकर्मियों का है. सोशल मीडिया पर उनके इस मजेदार डांस के वीडियो को 4 मिलियन से भी अधिक लोगों ने देखा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए वीडियो कि सराहना की है. इस वीडियो को आप देख सकते है इंस्टाग्राम के अकाउंट @thalathirinjavan007 पर.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version