जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र के चंदाडीह-लखनपुर गांव में वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गयी. घटना रविवार की देर शाम करीब सात बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिला अंतर्गत कुर्सीला गांव का बंजारा परिवार कुछ दिनों से चंदाडीह-लखनपुर गांव में तंबू लगाकर रह रहा था. परिवार में कुल सात लोग थे. परिवार के मुखिया धुनु चौधरी ने बताया कि हम लोग घुमंतू हैं. भोजन पानी की तलाश में यहां-वहां घूमते रहते हैं. शहद इत्यादि एकत्र कर उसे गांवों में बेचते हैं. उसी से रोजी-रोटी चलता है. रविवार को परिवार के सभी सात लोग तंबू में जमा हुए. जिस वक्त यह घटना हुई उस समय तंबू में चार लोग ही थे. तंबू में धुनु की पत्नी व तीन बच्चे मोबाइल पर ऑनलाइन वीडियो देख रहे थे. तभी अचानक जोरदार आवाज से तंबू पर ठनका गिरा. इससे परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद सभी को 108 एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी नारायणपुर लाया गया जहां मौजूद चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश