अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही धीमी पर गई हो, लेकिन अब भी दहाड़ रही है. हालांकि इस हफ्ते आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 भी रिलीज हो गई. ऐसे में कलेक्शन बंट सकता है और गदर 2 को पठान का रिकॉर्ड तोड़ने में काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. Sacnilk.com द्वारा बताए गए शुरुआती अनुमान के मुताबिक शुक्रवार को इसने 6.70 करोड़ का कलेक्शन किया. जिसके बाद फिल्म का टोटल 425.80 करोड़ हो जाता है. गदर 2 ने 11 अगस्त को 40 करोड़ की ओपनिंग के बाद पहले हफ्ते में ही 284.63 करोड़ की कमाई कर ली थी. स्वतंत्रता दिवस पर इसका एक दिन का उच्चतम कलेक्शन 55.4 करोड़ रहा. गुरुवार को पहली बार कमाई 10 करोड़ रुपये से नीचे चली गई. यह फिल्म अब ‘पठान’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ को टक्कर देने की राह पर है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया था.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश