VIDEO: धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान का घर कुर्क, एरिया सील कर पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई

धनबाद: वासेपुर में गैंगस्टर प्रिंस खान के घर पुलिस शुक्रवार को कुर्की-जब्ती के लिए पहुंची. इस दौरान बड़े पैमाने पर पुलिस तैनात रही. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान पूरे एरिया को सील कर दिया था.

By Guru Swarup Mishra | September 1, 2023 2:00 PM
feature

धनबाद: वासेपुर में गैंगस्टर प्रिंस खान के घर पुलिस शुक्रवार को कुर्की-जब्ती के लिए पहुंची. इस दौरान बड़े पैमाने पर पुलिस तैनात रही. एरिया को सील कर दिया गया था. आपको बता दें कि गैंगस्टर प्रिंस खान लगातार व्यवसायियों और चिकित्सकों को रंगदारी के लिए धमकी दे रहा था. उसके गुर्गे फायरिंग कर दहशत फैला रहे थे. पर्चा फेंककर रंगदारी मांग रहे थे. धनबाद पुलिस की तरफ से दूसरी बार गैंगस्टर प्रिंस खान के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी है. आपको बता दें कि प्रिंस खान पिछले दो वर्ष से फरार है. आरोप है कि उसने फर्जी पासपोर्ट के जरिये भारत छोड़ दिया है. वह यूएई में छिपा हुआ है. धनबाद पुलिस ने पिछले दिनों वासेपुर के ‘आतंक’ प्रिंस खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. भाई गोपी खान के खिलाफ बैंक मोड़ पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया था. बैंक मोड़ प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय गाजा-बाजा के साथ प्रिंस खान के घर पर पहुंचे थे और माइक से मुनादी करवाकर इश्तेहार चिपकाया था.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version